देहरादून
Big Breaking: देहरादून में 13 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने ऐसे किया सकुशल बरामद…
देहरादून: राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। यहां थाना पटेलनगर क्षेत्र में बदमाशों ने 13 साल के बच्चे के अपहरण का प्रयास किया। अपहरण का प्रयास कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में सगे भाई हैं। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वहीं, बच्चे को पुलिस सकुशल मुक्त करा लिया है। आरोपी नाबालिग के परिचित बताए जा रहे हैं। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार दोपहर आबिद निवासी माजरा ने शिकायत दर्ज कराई की उनका बेटा 13 वर्षीय मो. अली करीब 11 बजे घर से निकला था, जो जीआरडी अकेडमी मे कक्षा 11 का छात्र है और अभी तक घर नहीं आया है। पीड़ित को करीब ढ़ाई बजे एक फोन आया कि आपका बेटा हमारे कब्जे में है, 2 लाख रुपये की रकम देकर इसको छुड़वा लो, पीड़ित द्वारा उनसे इल्तजा की गई कि वह एक ऑटो चालक है और उसके पास इतने पैसे नहीं है। ऐसे में आरोपियों ने बच्चे को छोड़ने के लिए फिर उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग की और लक्ष्मण सिद्ध मंदिर रोड हर्रावाला में आने को कहा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपियों की धरपकड़ शुरू की और मात्र कुछ घंटों में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को फिरौती के डेढ़ लाख रुपये सहित घटना में प्रयुक्त गाड़ी और मोबाइल फोन भी बरामद हुई है। दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें