देहरादून
Big Breaking: देहरादून में आर्मी अफसर बनकर महिला से किराए पर मांगा मकान, फिर ठग लिए हजारों…
देहरादून: उत्तराखंड साइबर ठगो का गढ़ बनता जा रहा है। ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी के डालनवाला थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है। यहां पर एक महिला से साइबर ठगों ने खुद को आर्मी अधिकारी बताकर महिला से 97 हजार रुपये की ठगी की है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही जिन खातों में रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उन खातों की जानकारी की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहनी रोड निवासी अंजली यादव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक वेबसाइट पर अपने घर को किराए पर देने का विज्ञापन दिया था। उसी दिन अंजली यादव को फोन आया और फोन करने वाले ने खुद का नाम संदीप बताते हुए आर्मी का अफसर बताया। साइबर ठग ने बताया कि वह मध्यप्रदेश में पोस्टेड है लेकिन उसका ट्रांसफर देहरादून में हो रहा है।इसलिए वह ऑनलाइन मकान ढूंढ रहा है। फोनकर्ता ने अंजली यादव को विश्वास दिलाने के लिए अपना आधारकार्ड, पैन कार्ड और कैंटीन कार्ड व्हाट्सएप पर भेज दिया, जिसके बाद 14 हजार रुपए में किराया तय हो गया। फोनकर्ता ने कहा कि आपके पास एक फोन आएगा और वह नंबर एक आर्मी अधिकारी का होगा।
इतना ही नही ठगों ने कहा कि वही किराए की रकम ऑनलाइन देंगे । अगले दिन अंजली यादव के पास फोन आया, जिसने खुद को आर्मी अधिकारी बताकर पेमेंट ऑनलाइन करने के लिए बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड मांगा। साथ ही फोनकर्ता ने अंजली यादव को गूगल पे पर जाकर न्यू पेमेंट में क्लिक करने को कहा और इसके बाद बताया कि महिला के खाते में 5 रुपए आएंगे। रुपए आने के बाद बाकी की रकम भेज दी जाएगी। फोनकर्ता बार-बार यह प्रक्रिया करवाता रहा और उसी दौरान अंजली यादव के खाते में से 97 हजार रुपए कट गए। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक फोनकर्ता ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। जिसके बाद महिला ने मामला पुलिस को बताया। महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
डीएम पंहुचे पाटा गांव, ग्राम पंचायत बमराड़ के पाटा गांव भू- धसाव का जियोलॉजिकल सर्वे कराने के डीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने हिंदी फ़िल्म “5 सितम्बर” का पोस्टर लॉन्च किया
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने ‘खुशी स्वयं सहायता समूह’ को बनाया लखपति: फूलों की खेती से खुली समृद्धि की राह
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, शाह होंगे मुख्य अतिथि
