देहरादून
Big Breaking: मसूरी में परिवार संग घूमने आए युवक के पेट में घोंपा चाकू, हालात नाजुक…
देहरादून: पहाड़ो की रानी मसूरी से सनसनीखेज वारदातसामने आ रही है। यहाँ माल रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मियों और पर्यटकों के बीच पैसे फेंककर देने पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रेस्टोरेंट कर्मी ने एक पर्यटक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में पर्यटक को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, पुलिस ने रेस्टोंरेट कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देहरादून से परमजीत सिंह अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने के लिए आए थे। जहां मसूरी ग्रीन चौक के पास चाय सुट्टा बार नाम की दुकान पर चाय पीने गए। जहां पर चाय पीने के बाद पर्यटकों ने कर्मचारी को पैसे फेंक कर दिए। जिसका कर्मचारी ने विरोध किया। जिस पर पर्यटकों ने कर्मचारी से अभद्रता की। जिसे लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। तभी होटल कर्मचारी ने पर्यटक पर चाकू से वार कर दिया। चाकू के हमले में पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया। पर्यटक की गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों से मसूरी उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक थी। जिसे देख डॉक्टरों ने उसे देहरादून रेफर कर दिया। घायल की पहचान पर्यटक इस्मानजीत सिंह अरोड़ा (उम्र 27 वर्ष) निवासी ओल्ड सर्वे रोड देहरादून के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने रेस्टोरेंट कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही झगड़े में इस्तेमाल चाकू को भी कब्जे में लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बेटा कर रहा घर से बाहर बुजुर्ग की गुहार पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में आयोजित हुई देश की बड़ी नराकासो में से एक नराकास हरिद्वार की अर्धवार्षिक बैठक, हिंदी के प्रचार-प्रसार पर गहन चर्चा
आपके यात्रा बीमा में शामिल होने वाली पाँच मुख्य बातें – राकेश जैन, सीईओ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
विजय जड़धारी: बीजों के जादूगर और पहाड़ की उम्मीद
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आपदा प्रभावितों के लिए केंद्र सरकार से मांगा विशेष आर्थिक पैकेज
