देहरादून
दुःखद: बदरीनाथ मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, बोलेरो के ऊपर गिरा भारी पत्थर, भयानक तस्वीरें आई सामने…
देहरादून: बदरीनाथ मार्ग से आज शाम दुःखद खबर सामने आई है। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर आज शाम करीबन 4 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। यह हादसा कौडियाला-सिंगटाली के बीच एक बोलेरो वाहन के ऊपर पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थर आने से हुआ। वाहन में कुल दो लोग सवार थे, जिसमें आगे बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। दोनों घायल हुए ब्यक्ति को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है।
👉 यह भी पढ़िए- टिहरी: देवप्रयाग सर्च ऑपरेशन में 8 लाख की नगदी व सोने-चांदी से भरी तिजोरी बरामद…
जानकारी के अनुसार, आज शाम 4 बजे श्रीनगर से ऋषिकेश के लिए आ रही बोलेरो कार सिंगटाली के समीप अचानक पहाड़ी से एक भारी-भरकम पत्थर बोलेरो वाहन के ऊपर आ गिरा। पत्थर की चपेट में आने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर मौके पर ही रुक गया। पत्थर इतना भारी भरकम था कि, वाहन की पूरी छत अंदर धंस गयी।
जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन संख्या UK09TA 0588 चालक पूरन सिंह व अपर सहायक अभियंता मनोज शर्मा पीएमजीएसवाई नरेंद्र नगर तैनात हैं, गाड़ी में सवार ब्यक्तियों की पहचान ड्राइवर पूरन सिंह (54) पुत्र चंदन सिंह देवलधार टिहरी एवं मनोज एवं मनोहर शर्मा (53) पुत्र मंगल निवासी हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल हुए ब्यक्ति को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। बता दें कि आज शाम को क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी । संभावना जताई जा रही है कि इसी कारण से पहाड़ी से बोल्डर गिरा होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
