देहरादून
BIG BREAKING: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा एक और पुल, उद्घाटन से पहले ही बह गया…
देहरादून। उत्तराखंड में भले ही डबल इंंजन सरकार जीरो टोलरेंस की बात करती हो लेकिन सरकार के तमाम दावें खोंखले साबित करती घटनाएं लगातार सामने आ रही है। बड़ासी पुल के बाद अब एक और पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। नई बस्ती से रामगढ़ को जाने वाली जंगलात के रास्ते पर सुखी नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही बह गया है। जिससे पुल के निर्माण पर कई सवाल खडे हो गए है।
राजधानी में बड़ासी पुल हो, डोईवाला फ्लाईओवर हो या प्रेमनगर में गिरे पुस्ते की बात हो हर जगह घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग से चंद महीनों में ही सब ढह रहे हैं। अभी बड़ासी पुल की जांच भी शुरू नहीं हो पाई थी की अब सुखी नदी पर बना पुल बह गया। यह पुल हाल में ही विधायक निधि से फॉरेस्ट विभाग ने बनाया, जिसका उद्घाटन भी नही हुआ है।
आपको बता दें कि इस नदी में ज्यादा पानी नहीं आता है इसलिए इसे सुखी नदी के नाम से जाना जाता है। इस नदी पर पुल बनाया गया है जिसका अभी उद्घाटन अभी नहीं हुआ। उसके बावजूद भी पहली बारिश से पुल का एक हिस्सा ढह गया, माना जा रहा है कि पुल का बेस ही सही ढंग से नही बनाया गया, साथ ही घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है जिस कारण ये पुल बह गया। पुल के बहने के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि इस प्रकार के घटिया निर्माण में आखिर जनता के रुपयों की बर्बादी क्यो की जा रही हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें