देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड में नए मंत्रीमंडल के कयासों के बीच अब ये मंत्री हुए दिल्ली रवाना, जानिए वजह…
देहरादूनः उत्तराखंड में सीएम कुर्सी की कश्माकश के बीच नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है। शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल दिल्ली रवाना हो गए है। सुबोध के दिल्ली जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। माना जा रहा है कौन मंत्री बनेगा इसको लेकर भी पार्टी आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने विधायक दिल्ली पहुंचने शुरू हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उतराखंड में नई सरकार में मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री की टीम में 11 मंत्री कौन और किस जिले से होंगे, अब सबके जेहन में यही सवाल घूम रहा है कि मंत्री कौन बनेगा। मंत्रिमंडल के गठन के बीच विधायकों की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है। इस बार मंत्रीमंडल में नए चेहरों को जगह मिलती है या किसका कद बढ़ता है। ये देखने दिलचस्प होगा।
गौरतलब है कि राज्य में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बावजूद पार्टी फिलहाल सरकार के गठन को टालने के मूड में है। खबर यह है कि होलाष्टक लगने के चलते भाजपा होली के बाद ही सरकार के गठन पर विचार कर रही है। हालांकि भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि होलाष्टक के कारण केंद्रीय पर्यवेक्षक भी उत्तराखंड नहीं आ रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
