देहरादून
ग़जब: 10 युवाओं को सचिवालय में बुलाकर लिया इंटरव्यू, फिर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर की लाखों की ठगी…
देहरादून: उत्तराखंड में ठगों का जाल किस हद तक है इसका अंदाजा सचिवालय और विधानसभा के नाम पर हो रही ठगी से लगाया जा सकता है। सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 युवाओं से 62 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आयाहै। अब पुलिस ऐसे गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। हालांकि इस मामले में कहीं न कहीं सचिवालय स्टाफ की मिली भगत हो सकती है। पुलिस ने इसी एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में अधिकारियों पर भी सवालियां निशान खड़े कर दिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटेल नगर कोतवाली में 10 युवाओं से 62 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। सभी युवकों को उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। युवाओं को जिन विभागों में नियुक्ति पत्र दिया गया था, उनमें दूर-दूर तक भर्ती निकली ही नहीं थी। यही कारण है कि पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर थाना पटेल कोतवाली में कमल, किशोर पांडे, चेतन पांडे, ललित बिष्ट और मनोज नेगी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं मामले में बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि सचिवालय में बिना किसी की मिलीभगत के अजनबी लोग अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। ये सवाल इसीलिए खड़ा हो रहा है कि क्योंकि जिन युवकों से ठगी की गई है, उनका बकायदा सचिवालय में बुलाकर इंटरव्यू दिलवाया गया था और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी किया गया था। यही कारण है कि इसमें पूरी आशंका जताई जा रही है कि इस ठगी में उत्तराखंड सचिवालय के कुछ कर्मचारी और अधिकारी शामिल हो सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
