देहरादून
ग़जब: 10 युवाओं को सचिवालय में बुलाकर लिया इंटरव्यू, फिर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर की लाखों की ठगी…
देहरादून: उत्तराखंड में ठगों का जाल किस हद तक है इसका अंदाजा सचिवालय और विधानसभा के नाम पर हो रही ठगी से लगाया जा सकता है। सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 युवाओं से 62 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आयाहै। अब पुलिस ऐसे गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। हालांकि इस मामले में कहीं न कहीं सचिवालय स्टाफ की मिली भगत हो सकती है। पुलिस ने इसी एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में अधिकारियों पर भी सवालियां निशान खड़े कर दिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटेल नगर कोतवाली में 10 युवाओं से 62 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। सभी युवकों को उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। युवाओं को जिन विभागों में नियुक्ति पत्र दिया गया था, उनमें दूर-दूर तक भर्ती निकली ही नहीं थी। यही कारण है कि पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर थाना पटेल कोतवाली में कमल, किशोर पांडे, चेतन पांडे, ललित बिष्ट और मनोज नेगी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं मामले में बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि सचिवालय में बिना किसी की मिलीभगत के अजनबी लोग अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। ये सवाल इसीलिए खड़ा हो रहा है कि क्योंकि जिन युवकों से ठगी की गई है, उनका बकायदा सचिवालय में बुलाकर इंटरव्यू दिलवाया गया था और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी किया गया था। यही कारण है कि इसमें पूरी आशंका जताई जा रही है कि इस ठगी में उत्तराखंड सचिवालय के कुछ कर्मचारी और अधिकारी शामिल हो सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य विभाग में दूसरे दिन 51 चिकित्सकों के तबादले, डॉ. रश्मि पंत बनीं प्रभारी निदेशक एनएचएम
वन्यजीव बोर्ड की 21वीं बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
पेयजल आपूर्ति: कंट्रोल रूम को अब तक मिली 133 शिकायतें, 129 निस्तारित
असहाय; दिव्यांग; महिला; बुजुर्ग; बच्चों से बदसुलुकी, दादागिरी सहन नहीः डीएम
सीएम धामी ने गुप्तकाशी एवं ज्योर्तिमठ में एक्सिस बैंक की नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया
