देहरादून
Asian Games: ऐश्वर्य-दिव्यांश-रुद्रांक्ष ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड…
19वें एशियन गेम्स में भारत ने अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने इतिहास रचा। ऐश्वर्य-दिव्यांश-रुद्रांक्ष ने क्वालिफिकेशन राउंड में 1893.7 अंक हासिल कर गोल्ड जीता।
हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल निशानेबाजों ने दिलाया है। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने ये स्वर्णिम कामयाबी हासिल की।
इसी के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल की टीम इवेंट में चीनी खिलाड़ियों का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, चीनी खिलाड़ियों ने बाकू विश्व चैम्पियनशिप ये रिकॉर्ड बनाया था। साउथ कोरिया 1890.1 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि चीन 1888.2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। क्वालिफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहे रुद्राक्ष ने भारतीय टीम के लिए 631.6 अंक बनाए। वहीं ऐश्वर्य ने 631.6 अंक, जबकि दिव्यांश ने 629.6 अंक हासिल किए।
भारत ने इस स्पर्धा में न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि ऐश्वर्य और रुद्रांक्ष ने 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई किया। हालांकि दिव्यांश ने भी टॉप-8 में फिनिश किया था, लेकिन एशियाई खेलों के नियमानुसार प्रत्येक देश से केवल दो प्रतिभागी ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं, यही कारण है कि दिव्यांश चूक गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें