देहरादून
चुनाव खत्म होने के बाद हरीश रावत ने गिनाईं घोषणाएं, धामी भी दे रहे विकास कार्यों पर जोर…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है। फिलहाल भाजपा और कांग्रेस नेताओं के पास राज्य में चुनाव संबंधित कोई खास काम नहीं बचा है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चुनाव प्रभारी हरीश रावत विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं। पहले बात करते हैं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की। विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है लेकिन हरीश अभी भी घोषणाएं करने में लगे हुए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक वाल में पोस्ट करते हुए कहा कि अभी आगे बहुत कुछ करना है जिसे अभी तक नहीं कर पाए है। इसे हम अपने घोषणापत्र में भी सम्मिलित नहीं कर पाए। कहा है कि मुंडन हिन्दु धर्म का एक बड़ा संस्कार है। जब बच्चे का मुंडन संस्कार होता है और जब किसी का देहांत होता है तो उसके पुत्र व अपने लोग भी मुंडन करते हैं। वर्तमान समय में मुंडन करने वाले लोग विलुप्त होते जा रहे है। फिर भी कुछ लोग मुंडन करने वाले है तो उन्हे राज्य सम्मान योजना योजना प्रारंभ करनी होगी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो गया है। इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार अपनी विधानसभा में लोगों के बीच में है। इस दौरान वह लोगो की समस्या सुनकर उसके समाधान की घोषणा भी कर रहे है।
इसी प्रकार उन्होंने गुरुवार को मुंडन करने वालो के लिए सम्मान पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है। इससे पूर्व उन्होंने घस्यारी सम्मान योजना, शगुन आंखर पेंशन योजना के साथ ही पुलिस कर्मियों को ग्रेड पे करने का वादा भी किया है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर का निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रुद्रपुर मेडिकल कालेज महत्वपूर्ण है। जिले के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इससे सुविधाएं मिलेंगी। मेडिकल कालेज के छात्रावास, प्रशासनिक भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। स्टाफ के जो पद खाली है जल्द उन पर भर्ती की जाएंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”






















Subscribe Our channel






