देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड में बकरा ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, सड़कों पर नमाज सहित लगी ये रोक…
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी त्योहार ईद-उल-अज़हा (बकराईद) को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। 10 जुलाई को बकरा ईद है जिसकों लेकर तैयारियां चल रही है। तो वहीं पुलिस विभाग भी एक्शन में आ गया है। राज्य में बकरीद की नमाज और कुर्बानी को लेकर नियम बनाए गए है। जिसके लिए मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई है। पढ़ें क्या रहेंगे प्रतिबंध…
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बकरीद का त्योहार पूर्ण रूप से राज्य में आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर पुलिस तंत्र की विशेष तैयारियां हैं। बकरीद पर होने वाली कुर्बानी को भी सार्वजनिक और खुले स्थानों में कराने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही बकरीद की नमाज भी सड़कों पर न पढ़ने की अपील की गई है। सड़क पर नमाज पर प्रतिबंध लगाया गया है। बकरीद के दिन किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न न हो, इसके लिए कुर्बानी को लेकर होने वाले सभी बाड़ों को बंद रखने के भी आदेश दिए गए हैं। ताकि किसी भी तरह के धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए कोई शरारती तत्व उपद्रव ना कर सके।
बताया जा रहा है कि हर थाने से लेकर जिले SP/SSP से कानून व्यवस्था चौकस बनाने को लेकर रिपोर्ट ली जा चुकी है। संवेदनशील और विवादित स्थानों पर राजपत्रित अधिकारी खुद ड्यूटी पर तैनात रहकर बकरा ईद त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे। इसके अलावा थानाध्यक्ष की भी पूरी जिम्मेदारी तय की गई है। पुलिस ने राज्य के हर क्षेत्रों के मुस्लिम धर्म गुरुओं से बैठक कर नमाज मस्जिदों में ही अदा कराने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
