देहरादून
कार्रवाई: नशे में धुत कंडक्टर ले जा रहा था बेटिकट बस, पहुंच गई परिवहन की टीम, फिर…
देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज महकमा जहां एक आर्थिक तंंगी से जूझ रहा है। वहीं महकमे के कर्मी ही विभाग को चप्त लगा रहे है। लगातार बेटिकट रोडवेज बसे पकड़ी जा रही है। विभाग में अपनी बेलगाम कर्मियों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में विभाग की चैकिंग टीम लगातार बसों में चैकिंग कर रही है। विभाग ने कार्यवाई करते हुए शराब के नशे में धुत बेटिकट बस ले जा रहे परिचालक को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही चैकिंग टीम आरोपी कंडक्टर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
बता दें कि पिछले कईं दिनों से बसों के लगातार बेटिकट दौड़ने की शिकायत पर मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता की ओर से बसों की चेकिंग में विशेष प्रवर्तन दल तैनात किए हुए हैं। गुरुवार सुबह प्रवर्तन टीम यातायात अधीक्षक अनिल शर्मा व निरीक्षक घनश्याम के साथ भानियावाला के समीप तैनात थी। टीम ने देहरादून से देवलकोट (चमोली) के लिए जा रही पर्वतीय डिपो की बस को रोक चेक किया तो बस में 14 यात्री थे, जिनमें से सात को कंडक्टर ने टिकट नहीं दिया हुआ था।
चेकिंग टीम के तहत कंडक्टर दिनेश प्रसाद (विशेष श्रेणी) शराब के नशे में बुरी तरह धुत भी था। इस पर टीम बस को डोईवाला थाने ले आई और कंडक्टर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बस पर्वतीय डिपो वापस लाकर यात्रियों का किराया भी लौटाना पड़ा। इस मामले में शुक्रवार को परिवहन टीम और पुलिस के रिपोर्ट मिलने पर मंडल प्रबंधक ने कंडक्टर को बर्खास्त कर दिया। गौरतलब है कि गुजरे दिनों भी पर्वतीय डिपो की पांच बसें बेटिकट पकड़ी गई थीं। अब गुरुवार को एक साथ तीन बसें चेकिंग में बेटिकट पकड़ी गईं थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य विभाग में दूसरे दिन 51 चिकित्सकों के तबादले, डॉ. रश्मि पंत बनीं प्रभारी निदेशक एनएचएम
वन्यजीव बोर्ड की 21वीं बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
पेयजल आपूर्ति: कंट्रोल रूम को अब तक मिली 133 शिकायतें, 129 निस्तारित
असहाय; दिव्यांग; महिला; बुजुर्ग; बच्चों से बदसुलुकी, दादागिरी सहन नहीः डीएम
सीएम धामी ने गुप्तकाशी एवं ज्योर्तिमठ में एक्सिस बैंक की नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया
