देहरादून
BREAKING: देहरादून के इस बाजार में भीषण अग्निकांड, रेस्टोरेंट समेत तीन दुकानें जलकर खाक…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से भीषण अग्निकांड की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां दिलाराम बाजार में दुकानों में भीषण आग लग गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में जहां रेस्टोरेंट समेत तीन दुकान जलकर खाक हो गई। वहीं दूर तक धुएं का गुब्बार देखा गया। सूचना पर अग्निशमन और पुलिस विभाग टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार व्यस्ततम राजपुर रोड पर दिलाराम बाजार में भीषण अग्निकांड की घटना हो गयी। शुक्रवार दोपहर दिलाराम बाजार में वन मुख्यालय के बाहर स्थित लेमन चिली नामक रेस्टोरेंट अचानक आग लग गयी। जिसने अगल-बगल की दो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। ये तीनों प्रतिष्ठान टीन के खोखों में हैं। आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं सूचना पाकर दिलाराम स्थित जल संस्थान परिसर और गांधी रोड स्थित फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। काफी देर जूझ कर फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक सारा सामान खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीत होती है। पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही रेस्टोरेंट सहित तीन दुकानों में लगी आग के कारण कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति मे आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ स्थापित किये नये आयाम
अपने कड़े व सख्त एक्शन से राशन व आयुष्मान कार्ड माफिया गिरोहों को कुचल रहा प्रशासन
शुभमन गिल ने अंग्रेजों को घर में पटका, दोहरे शतक के बाद धमाकेदार सेंचुरी…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
