उत्तराखंड
बढ़ी धड़कनें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी पहुंचे दून, 5:30 बजे होगी विधायक दल की बैठक…
सुबह से ही राजधानी देहरादून में जबरदस्त सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। दून स्थित भाजपा कार्यालय में सभी विधायक पहुंच चुके है। कार्यालय के बाहर जबरदस्त गहमागहमी है। उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंच चुके हैं। फिलहाल दोनों नेता सीधे जौलीग्रांट हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से सीधे होटल पहुंचे ।
यहां से थोड़ी देर बाद भाजपा कार्यालय के लिए रवाना होंगे। भाजपा कार्यालय में शाम 5:30 बजे विधायक दल की बैठक होनी है। इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। दोपहर से ही भाजपा कार्यकर्ता और लोगों की प्रदेश कार्यालय पर भारी भीड़ जमा है। शाम करीब 6 बजे तक नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आ सकता है। इससे पहले सुबह राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उसके बाद उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए चुने गए विधायकों ने इसके बाद विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सबसे पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई गई। पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने सबसे पहले शपथ ली। सविता कपूर, रेखा आर्य, ऋतु खंडूरी ने भी शपथ ली।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें