उत्तराखंड
उत्तराखंड: प्रदेश में कोविड कर्फ्यू में छूट को लेकर हो सकता है फैसला, जानिए…
देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना कर्फ्यू के चौथे चरण की समाप्ति पर कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं। मौजूदा परिस्थितियां इस ओर इशारा कर रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि प्रदेश में निरंतर कोरोना संक्रमितों की संख्या गिर रही है और व्यापारी वर्ग बाजार खोले जाने की मांग को लेकर व्यापक आंदोलन चलाए हुए है। अभी प्रदेश में लगे कर्फ्यू में बड़ी राहत देते हुए बाजार खोले जाने के संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने राहत दिए जाने का आश्वासन दिया है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए कोविड कर्फ्यू में ढील देने की मांग लगातार उठती जा रही है। जिसपर फैसला आगे होने वाली बैठक में लिया जाएगा। इस बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत स्थिति पर नजर रखने के साथ ही जिलों से लगातार फीड बैक ले रहे हैं।
सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के मुताबिक कोविड की परिस्थितियों के मद्देनजर सभी पहलुओं पर विचार विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। सरकार की पहली प्राथमिकता जनता की कोविड से रक्षा करना है। इसके लिए सरकार मुस्तैदी से जुटी है।उन्होंने कहा कि जहां तक कर्फ्यू में ढील व छूट दी जानी है, इन समेत सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद ही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने फिर दोहराया कि दबाव में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़िए- Corona update: उत्तराखंड में कोरोना से आज 2531 मरीजों ने जीती जंग, नए केस आए कम…
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के दृष्टिगत सरकार ने प्रदेश में प्रथम चरण के बाद द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ चरण में कर्फ्यू की अवधि एक-एक हफ्ते आगे बढ़ाई थी। चतुर्थ चरण के कर्फ्यू की अवधि आठ जून को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद कर्फ्यू में ढील की मांग उठ रही है। खासकर व्यापारी वर्ग की ओर से बाजार खोलने की मांग मुख्य रूप से उठाई जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण से जनता की रक्षा के लिहाज से ही फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़िए- दुःखद खबर: बिजली की तार गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत…

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
