उत्तराखंड
कांवड़ियों के ऊपर पहाड़ी से गिरा मलबा, एक की मौत, पुल टूटने से नदी में बहा युवक…
उत्तराखंड में मानसून आने के बाद से ही अपना कहर बरपा रहा है। टिहरी-घनसाली रोड पर नंदगांव के पास गदेरा पार करते समय दो कांवड़ियों पर पहाड़ी से अचानक मलबा आ गिरा। बताया जा रहा है कि दोनों यात्री मेरठ के हैं और वे गंगोत्री से केदारनाथ जा रहे थे। हादसे में एक युवक सकुशल है। वहीं, दूसरा खाई में गिरने से लापता हो गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर बाहर निकाला। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
उधर कोटद्वार में मालन पुल के टूटने से हल्दूखाता मल्ला निवासी प्रशांत डबराल(40) पुत्र प्रकाश डबराल बह गया। उसके दो साथी हुकुम सिंह और रविंद्र ने पुल की रेलिंग पकड़कर किसी तरह जान बचाई। घायल अवस्था में दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, दो युवकों के बाइक सहित पुल से गिरकर नदी में बहने की भी सूचना है।
चारधाम यात्रा मार्ग बाधित होने के कारण जगह-जगह लगभग 9400 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। बारिश और भूस्खलन ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार राज्य में 249 मार्ग अवरुद्ध है। चारधाम यात्रा मार्ग पर फंसे हुए तीर्थयात्रियों में कांवड़ यात्री भी शामिल है। जिन्हें प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर ठहराया है। बता दें कि प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य आपतकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बारिश और भूस्ख्लन की घटनाओं में 10 जुलाई से अबतक 17 लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”

















Subscribe Our channel




