उत्तराखंड
कार्रवाई: जेल में कैदी की मौत, सीबीआई करेगी जांच, मृतक की पत्नी के पुलिस पर आरोप…
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में जेल में एक कैदी की मौत के मामलें में नया मोड़ आया है। मामले की जांच पुलिस ने सीबीआई को सौंप दी है। बताया जा रहा है मामले में मृतक की पत्नी ने पुलिस पर उसके पति के साथ बेहरमी से मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने चार बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीबीआई को मामले की जांच करने के आदेश दिए है।
बता दें कि 26 मई को भारती निवासी कुंडेश्वरी, काशीपुर ने हल्द्वानी थाने में तहरीर दी थी कि उनका पति प्रवेश कुमार के साथ झगड़ा होता रहता था। तीन मार्च को झगड़ा होने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस प्रवेश कुमार को थाने ले गई। जहां प्रवेश को कोर्ट में पेश कर हल्द्वानी जेल भेज दिया गया था। छह मार्च की शाम को उन्हें कुंडेश्वरी पुलिस चौकी से सूचना मिली कि प्रवेश की बीमारी के कारण मौत हो गई। सात मार्च को वह उप कारागार हल्द्वानी पहुंचीं, जहां से उन्हें मोर्चरी बुलाया गया और शव को उनके सुपुर्द कर दिया। लेकिन मौत के कारण का कुछ पता नही चल सका। महिला ने आरोप लगाया कि छह मार्च को प्रवेश जेल में शोर मचा रहा था। इसी दौरान उप कारागार, हल्द्वानी के चार बंदी रक्षकों ने उसकी डंडे व लात-घूसों से पिटाई कर दी। जिस कारण उसकी मौत हो गई।
महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए विभिन्न स्तरों पर मामले की जांच की मांग की थी, जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मई 2021 में याचिकाकर्ता के आरोपों के आधार पर हल्द्वानी कारागार के चार कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। वहीं अब मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई देहरादून शाखा में चार बंदी रक्षक देवेंद्र प्रसाद, कृति नैनवाल, देवेंद्र रावत व हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।पूर्व में मृतक की पत्नी की शिकायत पर हल्द्वानी थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर ही सीबीआइ जांच करेगी। सीबीआई ने साक्ष्य जुटाकर जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
