उत्तराखंड
एयर फोर्स फ्लाइंग ऑफिसर में हुआ उत्तराखंड के गाँव की बेटी का चयन…
आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां उत्तराखण्ड की बेटियों ने अपनी सफलता की कहानी ना लिखी हों। बेटियां हर क्षेत्र में उच्च पदों पर काबिज हैं। और अपने हुनर और परिश्रम से अपना नाम रोशन कर रही है। इसी क्रम में अब ख़बर सीणी गांव हाल निवासी (खटीमा) से सामने आयी है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सीणी गांव की गीतिका चुफाल की मेहनत रंग लाई है। गीतिका का सिलेक्शन एयर फोर्स फ्लाइंग ऑफिसर में हुआ है।
जहां गीतिका चुफाल ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर मैं नियुक्ति होने पर परिवार समेत पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं वहीं गीतिका चुफाल के परिवार में पिताजी पूर्व सैनिक बलबीर सिंह चुफाल, उनकी माताजी पुष्पा चुफाल उनके दादा भीम सिंह चुफाल, मूल निवासी सीणी (खेतकाड़ा) डीडीहाट, हाल निवासी (खटीमा) बेटी की इस उपलब्धि पर जश्न मना रहा है। क्षेत्र के लोगों ने दीपिका को इस उपलब्धी पर शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें