उत्तराखंड
बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, सबसे छोटी उम्र की महिला फाइटर पायलट बनी कोटद्वार की मानसी…
उत्तराखण्ड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आज बेटियां सैन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही है। अब पौड़ी गढ़वाल की मानसी घनसाला भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनी है। जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उत्तराखंड कोटद्वार की मानसी घनसाला उर्फ ज्योति पुत्री श्रेष्ठमणी घनसाला ग्राम पोस्ट साँकर सैण पट्टी बाली कंडारस्यूं विकासखंड पाबौ हाल निवासी बालासौड़ कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल हाल ही में दुंडिगल हैदराबाद में संयुक्त दीक्षांत परेड के बाद भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर (fighter pilot) पद पर कमीशन प्राप्त हुई हैं।
बता दें कि पूरे देश में तीन महिला पायलट सेना में कमीशन प्राप्त हुई जिसमें मानसी एक थी। 22 वर्षीय मानसी को एकेडमी में सबसे कम उम्र की महिला फाइटर पायलट बनने का गौरव मिला। मानसी ने ब्लूमिंग वेळ पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल पास किया और 2019 में बलूनी पब्लिक स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की। इसके बाद 2022 में दिल्ली युनिवेर्सिटी के खालसा कॉलेज से बीएससी(गणित) ऑनर्स किया। इसी साल उन्होंने भारतीय वायसेना का कॉमन एडमिशन टेस्ट पास किया और अब वह वायुसेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर जुडी हैं।
मानसी तीन बहनों में सबसे छोटी बहन है बड़ी बात यह है कि इनका छोटा भाई एनडीए ट्रेंनिंग खड़कवासला पुणे महाराष्ट्र से ट्रेनिंग कर रहा है इनके पिताजी प्रवक्ता सेवा निवृत हैं। माता जी एमए बीएड पास होकर भी गृहणी हैं उन्होंने नौकरी नहीं की क्योंकि उनको अपनी बच्चों को आगे बढ़ाना था बच्चों की शिक्षा में पैसे का लोभ नहीं किया। आज बच्चे कामयाबी की बुंलदियों को छू रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी

















Subscribe Our channel

