उत्तराखंड
बड़ी खबर: उत्तराखंड में इस भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, कोविड गाइडलाइन्स के साथ इस दिन होगा एग्जाम…
देहरादून: उत्तराखंड में नर्सों के 2621 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। राज्य के सरकारी अस्पतालों में खाली चल रहे स्टाफ नर्स के इन पदों के लिए अब भर्ती परीक्षा 15 जून को आयोजित होगी। इससे पहले यह परीक्षा 28 मई को होनी थी, लेकिन तब प्रदेशभर में इस परीक्षा के लिए सिर्फ दो शहरों में केंद्र बनाए गए थे। इससे दूर-दराज से आने वालों को परेशानी होती। कोरोना व आवागमन में परेशानी को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया। इसके लिए अभ्यर्थीयों को 23 से 28 मई तक परीक्षा केंद्र चुनने का मौका दिया गया था।
यह भी पढ़िए- Corona update: उत्तराखंड में कोरोना से आज 2531 मरीजों ने जीती जंग, नए केस आए कम…
अब सरकार ने 15 जून को केंद्र सरकार की एसओपी के तहत परीक्षा आयोजित करने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सचिव स्वास्थ्य डा. पंकज पांडेय ने यह आदेश किए हैं। वहीं प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव डॉक्टर मुकेश पाण्डेय ने बताया कि, लगभग 9 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क व ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि लगभग 4 हजार अभ्यार्थियों ने अपने परीक्षा केंद्र बदले हैं। दून में सबसे ज़्यादा 15 परीक्षा केंद्र और हल्द्वानी में 09 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़िए- दुःखद खबर: बिजली की तार गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत…
इससे पहले केवल देहरादून और हल्द्वानी में 27 केंद्र बनाए गए थे। जिसको लेकर परीक्षार्थियों में परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर रोष था। उनका कहना था कि कोरोना के चलते अभ्यर्थियों को प्रदेशभर से देहरादून-हल्द्वानी आने-जाने में दिक्कत होगी। जिसके बाद परिषद ने परीक्षा के लिए राज्य के प्रमुख शहरों को चयन किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य के सेब उत्पादक किसानों को सेब की बेहतर पैकेजिंग के लिये कार्टन का वितरण हुआ प्रारम्भ
देहरादून जिले के पंचायत क्षेत्रों में 18 से 20 उम्र के 38371 युवा पहली बार करेगें वोट
