उत्तराखंड
कोटेश्वर माधवाश्रम में तैयार होगा क्रिटिकल केयर ब्लाॅक, स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर…
रुद्रप्रयाग : कोटेश्वर माधवाश्रम में 25 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे क्रिटिकल केयर ब्लाॅक का आज भूमि पूजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में सभी रिक्त चिकित्सकों के पदों पर तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही अन्य संचालित हो रहे सभी चिकित्सालयों में भी आवश्यकता के अनुसार चिकित्सकों की तैनाती की जा रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ में 50 बेड की क्षमता वाला चिकित्सालय बनाया जाएगा। साथ ही यात्रा मार्ग के गुप्तकाशी के समीप जहां भी भूमि की उपलब्धता होगी वहां पर उप जिला चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा।
इससे केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा व शिक्षा सहित महाविद्यालय रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि आईटी लैब हेतु भी धन स्वीकृत किया गया है। जनपद में चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में डेढ सौ करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। कहा कि महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के छात्रसंघ द्वारा की गई मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रदेश में 3 हजार नर्सों की भर्ती शुरू की जाएगी। इसके अलावा 3 सौ एएनएम तथा 6 हजार शिक्षक पदों पर भी जल्द ही भर्ती की जाएगी। उन्होंने क्रिटिकल केयर ब्लाॅक की निर्माणदायी संस्था को वर्ष 2024 तक गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रुद्रप्रयाग विधायकभरत सिंह चौधरी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि क्रिटियल केयर ब्लाॅक के तैयार होने से स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी। इसके साथ ही जनपद का नर्सिंग काॅलेज (कोठगी में) मार्च, 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्छणस्यूं क्षेत्र में जल्द ही सहकारी बैंक शाखा की स्थापना की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें