उत्तराखंड
अपराधः देहरादून में डबल मर्डर केस का हैरतअंगेज खुलासा, पढ़ें आरोपी का कबूलनामा…
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डबल मर्डर में पैसा, नशा और अवैध संबंधों की बात सामने आयी है। आरोपी हरिद्वारी ने पुलिस के सामने महिला के साथ अवैध संबंधों की बात को कबूल की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी हरिद्वारी ने बताया कि हम लोग पहले लाल पुल के पास एक ही मकान में किराए पर रहते थे। पिछली 11 तारीख को ही हम इस मकान में रहने आए थे। सपना व उसके पति के द्वारा कई बार मुझसे पैसे उधार मांगे गये थे। इसी की एवज में मेरे सपना के साथ नाजायज ताल्लुक बन गये थे। देर रात शराब के नशे में पैसों के लेन-देन को लेकर मेरी सपना और उसके पति के साथ कहासुनी हो गयी। इसके बाद हमारे बीच झगड़ा काफी बढ़ गया। हालांकि कुछ देर बाद हमारा झगड़ा शान्त हो गया। इसके बाद मैंने सपना के साथ सम्बन्ध बनाने की कोशिश की तो सपना व उसके पति द्वारा इसका विरोध किया गया और मुझसे फिर से झगड़ा किया गया।
इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने रसोई से तवा लाकर सपना के सिर व मुंह पर वार कर दिया गया जिससे वह मौके पर ही गिर गयी। इसके बाद सपना का पति मेरी तरफ गुस्से से दौड़ा और उससे हाथापाई के दौरान मेरे सिर में चोट लग गयी। फिर मैंने गुस्से में उसी तवे से सपना के पति के भी सिर व चेहरे पर वार किया। जिससे वो भी मौके पर ही मर गया। इसके बाद मैं वहां से भागने की फिराक में था, लेकिन काफी शोर-शराबा होने की वजह से कमरे के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी थी। इसके बाद मुझे पकड़ लिया गया और कमरे में बदं कर दिया। मृतक का नाम राजेंद्र सिंह और मृतका का नाम सपना है। राजेंद्र और सपना सहानपुर के रहने वाले थे। जबकि हरिद्वारी मुरादाबाद का रहने वाला हैै।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
