उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में फिर डरा रहा कोरोना का आंकड़ा, जानें अपने जिले का हाल…
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना वायरस एक फिर डराने लगा है। राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड राज्य में 102 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। लंबे समय बाद कोरोना के शतक लगने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चारधाम और कांवड़ यात्रा के बीच कोरोना की बढ़ती संख्या चिंताजनक है।
स्वास्थ विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलिटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक देहरादून में मिले है। जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटे में देहरादून में 51, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 15, पौड़ी में 2, टिहरी में 5, उधमसिंह नगर में 5 और उत्तरकाशी में 7 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 102 नए करना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कुल सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 372 हो गई है। ऐसे में सावधानी जरूरी हो गई है।
बताया जा रहा है कि एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 94,246 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 90,245 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.75% है. वहीं, इस साल अब तक 279 मरीजों की मौत हुई है। लंबे समय से रफ्तार थमने के बाद जिंदगियां पटरी पर आई थी कि 24 घंटे के भीतर 100 पार संक्रमित मामले मिलने चिंता बढ़ गई है। अगर कोरोना वायरस के मामले इसी तरह से रफ्तार पकड़ने लगे तो सरकार आने वाले दिनों में कड़े फैसले ले सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
