देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में 585 नए कोरोना के मामले सामने आए है। जबकि नौ मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कम होते कोरोना केस से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। जबकि कोरोना मौत का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक बना हुआ है। राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना केस देहरादून में है। आज के आंकड़े मिलाकर राज्य में अब 15712 एक्टिव केस है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना के (585) मामले सामने आये है। जिसमें देहरादून में 274, हरिद्वार में 64, पौड़ी में 21, उतरकाशी में 27, टिहरी में 16, तो बागेश्वर में 06, नैनीताल में 28, अल्मोड़ा में 05, पिथौरागढ़ में 33, उधमसिंह नगर मे 16,रुद्रप्रयाग मे 38, चंपावत में 03, चमोली में 54 नए केस मिले है। जबकि राज्य में आज नौ लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 84452 पहुंच गया है। वहीं उत्तराखंड मे 65917 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अभी भी उत्तराखंड में 15712 केस एक्टिव है।
वहीं राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे हर घर दस्तक महाभियान का रविवार को अंतिम दिन है। जिले में दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग ने 97 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है। बूस्टर डोज का आंकड़ा 34 प्रतिशत हो चुका है। जिले में बूस्टर डोज का लक्ष्य 77 हजार लोगों को लगाए जाने का है। अब तक 26504 लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।
Latest News -