उत्तराखंड
Job Update: हो जाएं तैयार, उत्तराखंड में 1500 से ज्यादा पदों पर कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू, पढ़ें अपडेट…
Job Update: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 1550 पदों पर नई भर्ती होने वाली है। जिसकी कवायद तेज हो गई है। आइजी हेडक्वार्टर के स्तर पर इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद भर्ती के लिए आवेदन निकाले जाएंगे। ऐसे में युवा तैयारियां शुरू कर लें।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस विभाग में कांस्टेबल के रिक्त 1550 पदों पर भर्ती की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधीनस्थों के साथ बैठक के बाद भर्ती के लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि अब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार के साथ बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाना है। जिसके बाद अगले एक सप्ताह में भर्ती के लिए अधियाचन शासन को भेजा जा सकता है। माना जा रहा है कि शासन से हरी झंडी मिलते ही भर्ती शुरू कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में करीब तीन हजार सिपाहियों की कमी है। जिससे थाना-चौकियों में सही से कार्य नहीं हो पा रहा है। शहरों में नाइट पिकेट बंद हैं और रात्रि गश्त भी ठीक तरीके से नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में इस भर्ती से पुलिस व्यवस्था में थोड़ा सुधार आएगा। तो वहीं लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई
वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी – मुख्यमंत्री
गुरु मौन ईश्वर की अभिव्यक्त वाणी हैं – नेहा प्रकाश
उत्तराखंड से अमेरिका तक: मिसेज टेक्सास एलीट यूनिवर्स बनीं पहाड़ की बेटी, अब लेंगी मिसेज यूएसए यूनिवर्स के मंच पर हिस्सा
