उत्तराखंड
बागेश्वर उपचुनाव में दिखेगी बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर, जानिए आंकडे़ं…
उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 17 अगस्त तक नॉमिनेसन तो 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितंबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे। ऐसे में अब इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक बार फिर से जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
बागेश्वर सीट प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हुई है वे लगातार चार बार चुनाव जीते थे। उन्होंने अपना राजनीतिक करियर 43 साल पहले शुरू किया था। हालांकि उन्होंने 2007 में पहला विधानसभा चुनाव जीता था। इसके बाद से वो लगातार चार बार बागेश्वर के विधायक रहे साल 2022 में हुए बागेश्वर विधानसभा चुनाव में कुल 43.14 प्रतिशत वोट पड़े, जिसमें चंदन रामदास को 32,211 मत मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत दास को 20017 मत प्राप्त हुए थे।
अब तक हुए उपचुनाव में 13 बार सत्ता पक्ष को ही जीत हासिल हुई है, जबकि सिर्फ एक बार ही 2004 में उत्तराखंड क्रांति दल को जीत हासिल हुई है। जबकि कांग्रेस 7 और भाजपा 6 बार उपचुनाव में जीत हासिल कर चुकी है. आंकड़ों के हिसाब से इस बार भाजपा का पलड़ा भारी लग रहा है।
2024 लोकसभा चुनाव से पहले बागेश्वर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस चुनाव को जीतकर 2024 लोकसभा चुनाव की जीत का बिगुल फूंकना चाहती है वहीं कांग्रेस भी इस प्रयास में है कि किसी तरह से बागेश्वर उपचुनाव जीता जाए ताकि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भी पूरी तैयारी के साथ उतर सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई
वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी – मुख्यमंत्री
गुरु मौन ईश्वर की अभिव्यक्त वाणी हैं – नेहा प्रकाश
उत्तराखंड से अमेरिका तक: मिसेज टेक्सास एलीट यूनिवर्स बनीं पहाड़ की बेटी, अब लेंगी मिसेज यूएसए यूनिवर्स के मंच पर हिस्सा
