उत्तराखंड
UKPSC Update: युवाओं के लिए खुशखबरी, आयोग ने निकली इन पदों पर नई भर्ती, जानें डिटेल्स…
UKPSC Update: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में नई भर्ती निकाली है। बताया जा रहा है कि दुग्ध पर्यवेक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक के 91 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए 14 दिसंबर से आवेदन शुरू किए जाएंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट तीन जनवरी बताई जा रही है। आइए जानते है डिटेल्स..
बताया जा रहा है कि राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तीन जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उत्तराखण्ड डेरी विकास अधीनस्थ सेवा नियमावली 2021 के भाग-3 के नियम (2) में राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक के लिए अनिवार्य शैक्षिक अर्हता निम्नवत् है-
अनिवार्य शैक्षिक अर्हता
कृषि में कम से कम इण्टरमीडिएट परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण की हो या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय दुग्धशाला डिप्लोमा अथवा उसके समकक्ष या उच्चत्तर तकनीकी अर्हता रखता हो।
(ख) अधिमानी अर्हता :-“अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जाएगा जिसने प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” अथवा “सी” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक पद के लिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें दुग्ध सहकारी समितियों को कार्यों का कम से कम 06 माह का अनुभव होगा, को अधिमान दिया जायेगा।
आयु सीमा
राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक पद हेतु आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु गणना की विनिश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2023 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई, 2005 के पश्चात् का एव 02 जुलाई, 1981 से पूर्व का नहीं होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद इसमें त्रुटि सुधार का मौका भी दिया जाएगा, जिसमें नाम, पिता का नाम, पता आदि में परिवर्तन कर सकेंगे। हालांकि मोबाइल नंबर, ई-मेल में कोई बदलाव नहीं होगा। लिहाजा, अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल अच्छी तरह देखकर ही आवेदन में भरें।
नोट- ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की समस्या आने पर आयोग को [email protected] पर ई-मेल किया जा सकता है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे विज्ञापन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड सरकार के प्रयास हुए सार्थक, निवेशकों का भरोसा बढ़ा
सीएम धामी को सुपर शाबासी, पल-पल झलका विश्वास
टीएचडीसीआईएल के ₹600 करोड़ के कॉरपोरेट बॉन्ड्स सीरीज-XIII 23 जुलाई 2025 को बीएसई और एनएसई में होगी सूचीबद्ध
खसरा और रूबेला उन्मूलन के लिए जिले में 03 तीन चरणों में चलेगा अभियान
मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
