उत्तराखंड
सीएम धामी और PM मोदी ने प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई, कही ये बात…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अमर शहीदों, राज्य आन्दोलनकारियों एवं वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को राज्य की जनता की ओर से नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की महान जनता के आशीर्वाद, सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार के सहयोग का ही परिणाम है कि 2012 से 2017 के बीच प्रतिवर्ष मिलने वाला वार्षिक अनुदान 2017 से 2022 के डबल इंजन सरकार के युग में बढ़कर दोगुनी (11,168 करोड़ रुपये) हो गई है। राज्य में निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत आगामी 8-9 दिसम्बर को देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 2.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें लगभग सवा लाख करोड़ रुपये का एमओयू साइन किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना, पीएम श्री योजना, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना जैसी अनेको जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को देय एकमुश्त अनुदान में वृद्धि की गई है तथा राज्य सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण तथा उनके पेंशन में बढ़ोतरी करने का भी निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मिले बधाई संदेश पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने धन्यवाद अदा किया है. धामी ने लिखा- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आपकी शुभकामनाओं हेतु समस्त देवभूमिवासियों की ओर से हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी ! आपके यशस्वी नेतृत्व में हम राज्य आंदोलनकारियों एवं सवा करोड़ प्रदेशवासियों के स्वप्नों को साकार करते हुए उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने हेतु सतत क्रियाशील हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मिले बधाई संदेश पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने धन्यवाद अदा किया है. धामी ने लिखा- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आपकी शुभकामनाओं हेतु समस्त देवभूमिवासियों की ओर से हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी ! आपके यशस्वी नेतृत्व में हम राज्य आंदोलनकारियों एवं सवा करोड़ प्रदेशवासियों के स्वप्नों को साकार करते हुए उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने हेतु सतत क्रियाशील हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा अगला निर्णय: सीएम
‘शब्दोत्सव’ के पंचम सत्र ‘धर्मरक्षक धामी’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखे राज्य सरकार के संकल्प और उपलब्धियां…
मुख्यमंत्री ने खैरीमान सिंह में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर का निरीक्षण किया…
गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: उत्तराखंड को कृषि क्षेत्र में मिली ऐतिहासिक सौगातें…
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…

















Subscribe Our channel





