उत्तराखंड
Uttarakhand News: 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश…
देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए गठित उच्चाधिकार समिति (एचपीसी) की बैठक ली। उन्होंने दूरदर्शी योजना के साथ उत्तराखंड में लंबी अवधि के लिए खेल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं खेल सुविधाओं के विकास पर विशेष बल दिया।
मुख्य सचिव ने राज्य में विश्व स्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर व सुविधाएं निर्धारित समय सीमा में विकसित करने के निर्देश खेल विभाग को दिए। कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से ग्रीन स्पोर्ट्स और ग्रीन टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तराखंड को विश्वस्तरीय मेजबान के रूप में स्थापित करने का स्वर्णिम अवसर है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राष्ट्रीय खेलों को एंटी ड्रग्स अभियान, ग्रीन नेशनल गेम्स और राज्य में खेल संस्कृति विकसित करने के अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के स्टेडियम व खेल स्थलों को ग्रीन कॉन्सेप्ट तथा सेल्फ सस्टेनबल की अवधारणा पर विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्टेडियम तथा खेल स्थलों पर उरेडा के सहयोग से सोलर लाइट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत सड़कों के सुधार के संबंध में लोक निर्माण विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के साथ एक बैठक तत्काल करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान इंटरनेट सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
