उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) के साथ मिलकर श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फ्लैग ऑफ कार्यक्रम से पहले, दोनों ने ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका और श्रद्धालुओं की सुरक्षित और दिव्य यात्रा के लिए अरदास की।
श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे, और इसके साथ ही यात्रा की आधिकारिक शुरुआत होगी। इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। प्रशासन ने यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने इस यात्रा को आध्यात्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति और पर्यावरणीय चेतना का भी जीवंत स्वरूप है। प्रदेश सरकार यात्रा को सुविधायुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यात्रियों की सुविधा हेतु रोप-वे निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गई है, साथ ही धाम परिसर में पेयजल, बिजली और गर्म पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने लिए उठाए 18 महत्वपूर्ण कदम
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम
सीएम धामी ने 112 नवनियुक्त परिवहन आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की निरंतर कार्यवाही की जाए
