उत्तराखंड
उत्तराखंड: देवभूमि में बिना RT-PCR रिपोर्ट के No Entry बैकफुट पर मुख्यमंत्री धामी का बयान…
देहरादून। अगर आप उत्तराखंड आना चाहते हैं तो ध्यान रहे आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 घंटे पहले एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड आने के लिए आरटीपीसीआर की जरूरत नही है। लेकिन 24 घंटे बाद सीएम साहब अपने इस बयान से पलट गए। वहीं सीएम धामी ने कहा कि वैक्सीन की डोज जिनको लग गयी है, उनको बिना जांच के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। कहा कि बॉर्डर पर पर्यटकों की जांच के बाद ही उत्तराखंड में जाने की इजाजत दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार को हरिद्वार रोड में स्थित एक कार्यक्रम में अपने साक्षात्कार में कहा था कि अब वे उत्तराखंड में प्रवेश की लिए आरटीपीसीआर की बाध्यता खत्म करने जा रहे हैं।
शनिवार को न्यू केंट रोड़ स्थित आवास में मीडिया से बातचीत कर मुख्यमंत्री ने साफ किया कि कोरोना वैक्सीन की जिनको दो डोज लगी हो वो बगैर जांच के उत्तराखंड आ सकते हैं लेकिन अन्य सभी को 72 घंटें पूर्व की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट राज्य में प्रवेश के दौरान दिखानी होगी। वहीं स्कूल खोलने को लेकर जब सीएम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल पर कहा कि हमने कोरोना की तीसरी लहर की पूरी तैयारियां कर दिया ली हैं। सीएम ने कहा कि एक अध्ययन, स्वास्थ्य विभागों के आंकड़ों व अन्य प्रदेशों की स्थिति के आंकलन के बाद ही स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों का काम तो विरोध करना ही होता है। सरकार ने प्रदेश और आने वाली पीढ़ी के हित में यह कदम उठाया है। कहा कि जिन अस्पतालों में वेंटीलेंटर नहीं हैं, वहां समन्वय कर इन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व सीएम हरीश रावत के सोशल मीडिया पर जारी फोटो पर पूछे जाने पर धामी बोले कि उन्होंने अभी ये फोटो नहीं देखे हैं, इसलिए कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आम नागरिकों के लिए खुलेगा देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना
अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के समापन पर एम्स में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को पुरस्कृत किया
माणा गांव में शुरू हुआ पुष्कर कुंभ, दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
श्रद्धालु का खोया हुआ मोबाइल फोन ढूंढ़कर वापस लौटाया
रुद्रप्रयाग: भटवाड़ी सुनार के स्यालसौड़ में बहुउद्देश्यीय पार्किंग का भूमि पूजन, तीर्थयात्रियों और स्थानीयों को मिलेगी बड़ी सुविधा
