उत्तराखंड
मुख्य विकास अधिकारी ने 26 जनवरी की झांकी के सम्बन्ध में बैठक ली…
26 जनवरी 2025 को परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने विकास भवन सभागार में रेखीय विभाग के साथ झांकियां बनाने की तैयारी को लेकर बैठक ली।
शाह ने सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश देते कहा शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार अपने अपने विभाग की झांकी बनाना अभी से सुनिश्चित करेंगे। कहा कि अपने अपने विभागीय उच्चाधिकारी से समन्यवय बनाते हुए, झांकी को अपने प्राप्त थीम पर स्वरुप देते हुए आकर्षक बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि झांकी बनाने में एक दूसरे के प्रति स्पर्धा की भावना होनी चाहिए, जिससे आप अपने विभाग की सन्देश प्रदर्शित करने में अच्छी भूमिका निभा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से क्रमवार अपने-अपने विभाग से सम्बंधित झांकी की विभागीय कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए समय से झांकी तैयार करने के कार्य शुरू करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, डी डी ओ सुनील कुमार, जीएम डीआईसी अंजनी रावत नेगी, एसएचआई उद्यान आरएस कोहली, एसडीएफओ अनिल सिंह रावत, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक निदेशक/डीआईओ बी सी नेगी, जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ. जीसीएस जनपंगी, सीडीपीओ नेहा सिंह, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel





