उत्तराखंड
Chardham Yatra: केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियां शुरू, ऐसे हटाई जा रही बर्फ…
Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान होने के साथ ही कपाट खुलने की तैयारियां तेज हो गई है। धामों के दर्शन के लिए जहां पंजीकरण जारी है। पहले दिन बद्रीनाथ व केदारनाथ के लिए 9 हजार यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। वहीं केदारनाथ में बर्फ हटाने का काम भी शुरू हो गया है। आज कुबेर ग्लेशियर से हथनी ग्लेशियर व भैंरों ग्लेशियर यात्रा मार्ग तक बर्फ हटाने का कार्य किया जा चुका है।
बता दें कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल 2023 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा केदारनाथ धाम में की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ करने के उद्देश्य से केदारनाथ पैदल मार्ग से डीडीएमए द्वारा बर्फ हटाने का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए बड़े निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को मार्च माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा है कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका अभी पूरा ध्यान रखा जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel





