Chardham Yatra: 11 दिन में 15 लाख से ज्यादा ने कराया रजिस्ट्रेशन, यात्रा में होगा टोकन सिस्टम... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

Chardham Yatra: 11 दिन में 15 लाख से ज्यादा ने कराया रजिस्ट्रेशन, यात्रा में होगा टोकन सिस्टम…

उत्तराखंड

Chardham Yatra: 11 दिन में 15 लाख से ज्यादा ने कराया रजिस्ट्रेशन, यात्रा में होगा टोकन सिस्टम…

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस साल 10 मई 2024 से शुरू हो रही है. जिसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.पर्यटन मंत्री ने कहा कि यात्रा से पहले यात्रा मार्गों पर बने जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की बुकिंग में इजाफा हो रहा है.उम्मीद है कि पिछले वर्ष के 56 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड इस बार टूटेगा.15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद 25 अप्रैल तक कुल 15 लाख 12 हजार 993 श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. जबकि बीते वर्ष चारधाम यात्रा में 54.82 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे

चारधाम यात्रा मार्ग के 94 जीएमवीएन के गेस्ट हाउस के लिए श्रद्धालुओं ने 22 फरवरी 2024 से अभी तक 8 करोड़ 58 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन बुकिंग कराई है. 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा की ऑफलाइन बुकिंग हो चुकी है. इस साल चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्री काफी ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. . इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया था.

पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 11 दिनों में 15 लाख 12 हजार 993 यात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.इसमें केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा 5,21,052, बदरीनाथ धाम के लिए 4,36,688 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है.  गंगोत्री धाम के लिए 2,77,901, यमुनोत्री धाम के लिए 2,53,883 जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 23,469 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

चारधाम यात्रा के लिए एक स्टेट लेवल कंट्रोल रूम की भी स्थापना देहरादून में की गई है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में यह कंट्रोल रूम है. ये पूरी यात्रा के दौरान सुबह 7 से रात 8 बजे तक चलेगा.पर्यटकों और यात्रियों को के लिए टोकन और स्टॉल की व्यवस्था होगी. चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगा रहा है. गढ़वाल मंडल विकास निगम  चारधाम यात्रा मार्ग के लिए इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है.

चारधाम यात्रा में इस बार साइबर ठगों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर है.इस बार भी सायबर ठग चारधाम यात्रा के नाम पर श्रद्धालुओं को अपना निशाना बना सकते हैं. अजय सिंह ने बताया कि अक्सर लोग चारधाम यात्रा के पैकेज बुक करवाते हुए साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं. बचने के लिए पंजीकृत वेबसाइट के जरिये ही अपनी बुकिंग करवाएं. यदि यात्रियों को अपने साथ ठगी होने का ज़रा सा भी शक होता है तो नजदीकी पुलिस थाने में जल्द से जल्द शिकायत करवाएं.

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News: वन विभाग के लापरवाह कार्मिकों पर सीएम सख्‍त, 10 कार्मिक निलंबित...

चार धाम यात्रा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बदरीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण हो रहा है.
registrationandtouristcare.uk.gov.in
श्रद्धालु ऐप से भी पंजीकरण कर सकते हैं
touristcareuttarakhand है.
पंजीकरण के लिए व्हाट्सअप नंबर-8394833833
टोल फ्री नंबर 01351364 नंबर पर भी पंजीकरण

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ट्रेंडिंग खबरें

Recent Posts

To Top
1 Shares
Share via
Copy link