उत्तराखंड
Chardham Yatra: चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट, इस साल यात्रा नियमों में हुए ये बदलाव, पढ़ें…
Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। पिछले साल चार धाम यात्रा से सबक लेकर इस बार सरकार अभी से चार धाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इस साल यात्रा नियमों में बदलाव हो रहा है। इस बार यात्रियों का केवल ऑनलाइन पंजीकरण होगा। यात्रियों के पंजीकरण की जांच चारधाम मार्गों पर तीन जगह की जाएगी। इतना ही नहीं इसके लिए एक ऐप भी तैयार हो रहा है। जिससे भक्तों को सुविधा मिलेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में अप्रैल महीने से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए इस बार चारधाम यात्रियों के पंजीकरण कराना होगा जो वह पर्यटन विभाग की वेबसाइट, मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकेंगे। चारों धाम में यात्रियों की क्षमता के हिसाब से एडवांस पंजीकरण होंगे।इसके साथ ही चारधाम यात्रा पंजीकरण के मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है। जिससे एक क्लिक पर पूरी जानकारी मिल सकेगी।
इतना ही नहीं पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ही परिवहन विभाग के ट्रिप कार्ड का लिंक भी दिया जाएगा। जैसे ही यात्री यहां पंजीकरण कराएगा तो उसका ट्रिप कार्ड भी यहीं से बन जाएगा। ट्रिप कार्ड ऑनलाइन निकाल सकते हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह से यह ऐप गूगल प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस बार बडकोट, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग में पंजीकरण की जांच के लिए टीमें तैनात की जाएंगी। यह सभी तरह के वाहनों में सवार यात्रियों के पंजीकरण को देखेंगी। अगर यात्री पंजीकृत नहीं होगा तो उसे रोका जा सकता है।
गौरतलब है कि इस बार 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, तो वहीं 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। महाशिवरात्रि के दिन बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख भी तय हो जाएगी यानी अप्रैल के अंतिम सप्ताह से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel





