चंपावत
Uttarakhand News: यहां मिली लापता SDM सदर की लोकेशन, प्रशासन ने ली राहत की सांस…
Uttarakhand News: चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। आखिरकार एसडीएम का 44 घंटे बाद पता चल गया है। उन्होंने डीएम को फोन कर इसकी जानकारी दी। कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते चले गए थे। वह जल्द वापस लौट आएंगे। बताया जा रहा है कि वह शिमला में हैं। उनके मिलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चम्पावत एसडीएम अनिल चन्याल शनिवार शाम एकाएक गायब हो गए थे। इसकी जानकारी सोमवार को डीएम की बैठक में तब मिली जब वे चम्याल नहीं पहुंचे। रविवार 11 सितंबर को डिप्टेश्वर मंदिर के पास किराना की दुकान पर सामान लेने के आए थे, लेकिन उसके बाद से उनका पता नहीं चला था। दोपहर दो बजे उनकी अंतिम लोकेशन चंपावत में मिली थी। पुलिस की चार टीमें उनकी तलाश में जुटी थी।
बताया जा रहा है कि काफी तलाशने के बाद भी पुलिस टीम को लापता एसडीएम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह एसडीएम ने खुद डीएम, एसपी को फोन कर शिमला में होने की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि स्वास्थ्यगत कारणों से चन्याल शिमला चले गए थे। बुधवार से वह फिर ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
