चंपावत
Big News: उत्तराखंड में ITBP में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पांच दिनों से लापता, तलाश में जुटी एजेंसियां…

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत से चिंताजनक खबर आ रही है। यहां आईटीबीपी अल्फा की 36वीं वाहिनी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा झालाबाड़ी विगत पांच दिन से कैंप से गायब हैं। जवान के लापता होने की खबर से जहां परिजन परेशान है तो वहीं अधिकारी जांच में जुटे हुए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंपावत जनपद के लोहाघाट में आईटीबीपी अल्फा कंपनी की 36वीं वाहिनी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा झालाबाड़ी बीती 24 फरवरी से लापता है। बताया जा रहा है कि वह 24 फरवरी की सुबह लगभग 8 बजे से अपने कैंप से लापता हो गए थे।आईटीबीपी के अधिकारियों ने लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने गायब आईटीबीपी जवान को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि आईटीबीपी के गुमशुदा हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा की तलाश के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय तौर पर खोजबीन की जा रही है। साथ ही गुमशुदा नागप्पा के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया है। नागप्पा झालाबाड़ी मूल रूप से कर्नाटक के जिला गंडक के रहने वाले हैं। इस संबंध में पुलिस ने गुमशुदगी के पर्चे भी स्थानीय लोगों में वितरित किये हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
