चंपावत
पहाड़ों से गिरते मलबे को रोकने के लिए मां भगवती की शरण में पहुंचे इंजीनयर,पूजा कर लगाई गुहार…
चंपावत: उत्तराखंड में बारिश के कहर के कारण जगह जगह सड़के बंद है। पहाड़ों से पत्थर बरस रहें हैं। जिस कारण विभाग को सड़कें खोलने के लिए कई तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 11 दिन से बंद पड़ा है। ऐसे में अब एनएच को खोलने और लगातार गिर रहे मलबे को रोकने के लिए अब भगवान की शरण लेनी पड़ी है। ग्रामीणों की सलाह पर एनएच के अधिकारियों ने गुरुवार को पूजा अर्चना कर लगातार गिर रहे मलबे को रोकने की कामना की, ताकि सड़क को शीघ्र खोला जा सके।
बता दें कि स्वाला के पास एनएच खंड के अधिकारियों ने कार्यस्थल पर ही सांकेतिक पूजा-अर्चना कर काम में आ रहे व्यवधान को दूर करने की प्रार्थना की। पूजा में ग्रामीण और एनएच के कर्मचारी शामिल रहे। अभियंता प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि स्वाला में मां भगवती का प्राचीन मंदिर है। माना जाता है कि देवी एनएच पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकती है और यात्रियों की यात्रा मंगलमय करती है। इसी मान्यता के आधार पर लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए पूजा अर्चना करवाई गई। स्थानीय लोगों ने विश्वास व्यक्त किया है कि पूजा के बाद निश्चित ही मलबा गिरना बंद होगा और सड़क आवागमन के लिए सुचारू हो जाएगी।
गौरतलब है कि स्वाला के पास पहाड़ी दरकने के बाद से ही लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है। ग्यारह दिन की अवधि में कोई भी ऐसा वक्त नहीं रहा जब मामूली अंतराल के बाद पत्थर और बोल्डर नहीं गिरे हों। इससे जहां सड़क खोलने के काम में बाधा उत्पन्न हो रही है, वहीं जेसीबी आपरेटरों और मजदूरों की जान के लिए भी खतरा बना हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
