चंपावत
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक, आज मिले 128 नए केस, 228 मरीजों ने जीती जंग…
देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 128 नए संक्रमित मिले और 02 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 228 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 339373 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 25599 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 48 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 14, पिथौरागढ़ में 07, टिहरी में 08, ऊधमसिंह नगर में 04, नैनीताल में 09, उत्तरकाशी में 03, चमोली में 03, पौड़ी में 02, रुद्रप्रयाग में 07, अल्मोड़ा में 22, चंपावत जिले में 01 संक्रमित मामले मिले हैं।
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक, आज मिले 128 नए केस, 228 मरीजों ने जीती जंग… pic.twitter.com/FOGQXsuBn8
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) June 25, 2021
प्रदेश में आज कोरोना के 128 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 339373 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 228 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 323855 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 2627 रह गए हैं। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 02 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 7083 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी तक 5074472 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.43 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
