उत्तराखंड
BREAKING: सीबीआई ने की देहरादून और हरिद्वार में छापेमारी, हो सकता है बड़ा खुलासा, जानें मामला…
उत्तराखंड में देहरादून और हरिद्वार में सीबीआई ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने ये छापेमारी हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में की है। माना जा रहा है जल्द ही मामले में कई बड़े खुलासे की संभावना है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हिमाचल कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले के तार भी उत्तराखंड से जुड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वहां पकड़े गए जालसाजों के उत्तराखंड के कुछ शहरों में संबंध हैं। इन्हीं की तलाश में सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने देहरादून और हरिद्वार में छापेमारी की है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। हालांकि, किसी की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई।
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी छापेमारी की. बिहार के नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, लखीसराय, पटना, नवादा और उत्तराखंड के हरिद्वार-देहरादून में छापेमारी की गयी। सीबीआई ने इन जगहों से कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 1334 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए 27 मार्च को ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा का परिणाम पांच अप्रैल को आया था। इसके बाद धांधली की बात सामने आई। छह मई को कांगड़ा में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम: 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का फ्लैग ऑफ किया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी में हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का जायजा लिया
यमुनोत्री मार्ग पर हुए भूस्खलन में लापता दो यात्रियों के शव बरामद
कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव
