उत्तराखंड
BREAKING: सीबीआई ने की देहरादून और हरिद्वार में छापेमारी, हो सकता है बड़ा खुलासा, जानें मामला…
उत्तराखंड में देहरादून और हरिद्वार में सीबीआई ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने ये छापेमारी हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में की है। माना जा रहा है जल्द ही मामले में कई बड़े खुलासे की संभावना है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हिमाचल कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले के तार भी उत्तराखंड से जुड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वहां पकड़े गए जालसाजों के उत्तराखंड के कुछ शहरों में संबंध हैं। इन्हीं की तलाश में सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने देहरादून और हरिद्वार में छापेमारी की है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। हालांकि, किसी की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई।
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी छापेमारी की. बिहार के नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, लखीसराय, पटना, नवादा और उत्तराखंड के हरिद्वार-देहरादून में छापेमारी की गयी। सीबीआई ने इन जगहों से कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 1334 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए 27 मार्च को ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा का परिणाम पांच अप्रैल को आया था। इसके बाद धांधली की बात सामने आई। छह मई को कांगड़ा में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं में आपके सेवा को मिले स्मरण रखने का बल, इस तरह रखे तैयारीःडीएम
रुद्रप्रयाग : 50वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन
डेंगू रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड में पहली थ्री डी 3D प्रिंटेड कस्टमाइज्ड हिप इम्प्लांट सर्जरी सफल
सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब
