उत्तराखंड
हादसा: यंहा हवा से बात कर रही थी बुलेट, खाई में गिरी, एक की मौत, दो गंभीर घायल…
उत्तराखंड से सटे नजीबाबाद थाना क्षेत्र के भारत टॉकीज के निकट डिवाइडर से टकराई बुलेट बाइक पर सवार तीन लोग लगभग 30-35 फिट नीचे हवा में उड़ते हुए नीचे जा गिरे। इस हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
फ्लाईओवर से 30 से 35 फीट नीचे गिरी बाइक के भी नीचे गिरने के बाद परखच्चे उड़ गए। घटना से फ्लाईओवर के नीचे मेन सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और थोड़ी देर तक फ्लाई ओवर पर टंगी बाइक के कुछ ही देर बाद नीचे गिरने से उसकी चपेट में आकर सड़क पर खड़ा एक बुजुर्ग व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी है कि गुरुवार की शाम जनपद कोटद्वार के कलालघाटी निवासी रजत, सौरभ व श्री राम नजीबाबाद में एक लगन समारोह से शिरकत कर लौट रहे थे कि, तभी इनकी बुलेट बाइक जैसे ही भारत टॉकीज के निकट डिवाइडर से टकराई तभी बाइक पर सवार तीनो फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर जा गिर पड़े। फ्लाईओवर से सड़क की ऊंचाई लगभग 30 से 35 फीट बताई जा रही है।
फिलहाल बाइक पर सवार तीनों लोगों को मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा आनन-फानन में पुलिस के जरिए समीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा राम को मृत घोषित कर दिया गया। उधर चिकित्सकों द्वारा अन्य दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
संवेदनशील प्रशासन; आपदाग्रस्त गांव बटोली प्रभावितों के द्वार, लगाया मेडिकल कैम्प
उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर संस्कृति एवं पर्यावरण को समर्पित उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘हरेला महोत्सव 2025’ के शुभारम्भ पर विचार गोष्ठी एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
हरेला पर्व पर एनएमओ का पर्यावरण संरक्षण संकल्प — मेडिकल कॉलेज और स्कूल में धरा हरियाली का रंग
कर्नल अजय कोठियाल : त्याग और जनसेवा की मिसाल
गुप्तकाशी-ल्वारा मोटर मार्ग पर हुआ हादसा प्रशासन की तत्परता से बची यात्रियों की जान
