उत्तराखंड
उत्तराखंड में बसपा विधायक का निधन, नोएडा के अस्पताल में ली अंतिम सांस…
उत्तराखंड में बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी का सोमवार को निधन हो गया। 65 वर्षीय मंगलौर विधायक क्षेत्र में काफी पॉपुलर थे। लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे। उनके निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और बसपा सुप्रीमो मायावती ने शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंसारी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । यहां जारी अपने संदेश में धामी ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने विधायक के पुत्र से फोन पर बात की और उन्हें दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया । विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन पर उत्तराखंड कैबिनेट में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
सरबत करीम अंसारी हरिद्वार जिले में मंगलौर क्षेत्र से विधायक थे । वर्ष 2022 में उन्होंने दूसरी बार इस क्षेत्र से चुनाव जीता था। पहली बार वह 2012 में विधायक बने थे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश में बसपा के दो उम्मीदवार जीते थे। उनमें से एक सरबत करीम अंसारी थे। उनके निधन पर तमाम राजनीतिक दलों की ओर से शोक जताया गया है। बसपा प्रमुख मायावती ने अपने शोक संदेश में कहा कि हरिद्वार के मंगलौर से बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी के अचानक निधन की खबर अत्यंत दुखद है। उनके परिवार और क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ उनके समस्त परिचित एवं चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
















Subscribe Our channel





