उत्तराखंड
ब्रेकिंग: इनको बनाया गया कार्यवाहक राष्ट्रपति, दी जिम्मेदारी…
श्रीलंकाः गोतबाया राजपक्षे केएम रानिल विक्रमसिंघे ने देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। उन्हें श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने शपथ दिलाई। श्रीलंका में अब हालात थोड़े ठीक होते दिख रहे हैं।
रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें वहां के चीफ जस्टिस जयंत जयसूर्या ने शपथ दिलाई है। रानिल नए राष्ट्रपति चुने जाने तक सभी जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि आज ही राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे इस्तीफा स्वीकार किया गया है।
श्रीलंका के संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्ध ने ने बताया, गोतबाया राजपक्षे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया नया राष्ट्रपति चुने जाने तक प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें