उत्तराखंड
Breaking: उत्तराखंड आबकारी विभाग में बंपर तबादले, जानिए किसे मिली कहां तैनाती…
देहरादूनः उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। शासन ने आबकारी विभाग के 13 इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं। तीन वर्षों से एक ही स्थान व गृह जनपद में तैनात रहने वाले आबकारी के 13 निरीक्षकों का विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी आयुक्त ने स्थानांतरण के आदेश दिये हैं। आदेश के अनुसार संजय रावत को सेक्टर-1 देहरादून से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती हरिद्वार में दी गई है। वहीं, वीरेंद्र जोशी को सेक्टर-2 मसूरी देहरादून से कार्यमुक्त कर सेक्टर-2 रुड़की हरिद्वार में तैनाती मिली है। खजान सिंह शर्मा को BW FL-2 देहरादून से कार्यमुक्त कर जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार नियुक्त किया गया है।
वहीं, नीलम राणा को सीएसडी डिपो देहरादून से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती आबकारी मुख्यालय देहरादून और शालिनी शर्मा को आबकारी मुख्यालय देहरादून से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती FL-2 देहरादून दी गई है और BWFL-2 ब्रांड अनुज्ञापन देहरादून का उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि, सुजाहत हसन को आबकारी मुख्यालय देहरादून से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती जनपदीय प्रवर्तन नैनीताल और लक्ष्मण सिंह बिष्ट को सेक्टर- 1 हरिद्वार से कार्यमुक्त कर सीएसडी डिपो देहरादून बनाया गया है। जबकि इनको जनपदीय प्रवर्तन देहरादून का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
वहीं, मनोज कुमार को FL-2 देहरादून से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती सेक्टर -2 कर्णप्रयाग चमोली में दी गई है। सुंदर सिंह तोमर को तिमली चेकपोस्ट देहरादून से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती आबकारी मुख्यालय देहरादून में तैनाती मिली है। केके सोती को CL-2 दून वैली देहरादून से कार्यमुक्त सेक्टर-2 पुरोला उत्तरकाशी नियुक्ति दी गई है। जबकि, उन्हें सेक्टर-3 बड़कोट उत्तरकाशी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
