उत्तराखंड
BREAKING: उत्तराखंड में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, मासिक परीक्षा के लिए ये आदेश हुआ जारी, पढ़ें…
उत्तराखंड में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने मासिक परीक्षा को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। विद्यालयी शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के अप्रैल माह की मासिक परीक्षा का कार्यक्रम बदल दिया है। अप्रैल-मई माह की समन्वित मासिक परीक्षा, पाठ्यक्रम विभाजन में संशोधन कर 19 एवं 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विगत वर्षों की भांति शैक्षिक सत्र 2023-24 के अप्रैल माह की मासिक परीक्षा का कार्यक्रम विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन एवं न्यून कार्य दिवसों के दृष्टिगत संशोधित किया गया है। जारी आदेश में लिखा है कि अप्रैल-मई माह की समन्वित मासिक परीक्षा, पाठ्यक्रम विभाजन में संशोधन कर दिनांक 19 एवं 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। अतः मई, 2023 की मासिक परीक्षा अप्रैल एवं मई माह के समन्वित पाठ्यक्रम विभाजन पर आधारित होगी।
आदेश में लिखा है कि निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड, शैक्षिक सत्र 2023-24 का मासिक पाठ्यक्रम विभाजन महानिदेशालय निदेशालय माध्यमिक शिक्षा / प्रारम्भिक शिक्षा एवं समस्त जनपदों को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के साथ ही व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से विद्यालयी शिक्षा तथा एस०सी०ई०आर०टी० की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे व तीनों ही निदेशालय नवीनतम मासिक पाठ्यक्रम विभाजन की उपलब्धता समस्त विद्यालयों तक सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही ये भी लिखा है कि अपर निदेशक, एस०सी०ई०आर०टी०, उत्तराखण्ड, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के सहयोग से नवीनतम मासिक पाठ्क्रम विभाजन के आधार पर सीखने के प्रतिफल आधारित प्रश्नपत्रों का विकास कर गोपनीयता एवं सुचिता के साथ गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों तक मुख्य शिक्षा अधिकारी के सहयोग से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों की उत्तरपुस्तिकाओं का वाह्य मूल्यांकन शासनादेशानुसार सुनिश्चित किया जायेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”

















Subscribe Our channel




