उत्तराखंड
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से की मांग, स्थाई निवास के बजाय मूल निवास को अनिवार्य किया जाए
उत्तराखंड में मूल निवास प्रमाण पत्र का मुद्दा हमेशा चर्चा का विषय बना रहा है पूर्व सरकारों की गलत नीतियों की वजह से आज उत्तराखंड के मूल निवासी सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पाने से वंचित हो गए हैं वहीं लचीले नियमों का फायदा उठाकर बाहरी प्रदेश के लोग स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाकर सरकारी नौकरी सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
अब इस मामले में बीजेपी नेताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। उत्तरकाशी के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह पवार ने मूल निवास का मुद्दा एक बार फिर गरमा दिया है। उन्होंने सीएम को ज्ञापन देकर कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप उत्तराखंड में रोजगार के लिए स्थाई निवास के बजाय मूल निवास को अनिवार्य किया जाए। उन्होंने इसके लिए 1960 को मानक वर्ष मानने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मूल निवास की अनिवार्यता नहीं होने से स्थानीय बेरोजगारों को नुकसान हो रहा है।
इस बीच बड़ी संख्या में बाहरी प्रदेश के लोगों ने यहां स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी पाने का अवसर पा लिया है। पवार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की लड़ाई के दौरान भी मूल में यही भावना थी कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने मांग की कि स्थाई निवास के बजाय मूल निवास को अनिवार्य किया जाए एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने दिलाने के लिए आदेश जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में मूल निवास प्रमाण पत्र बनते थे लेकिन 2012 के बाद बिना शासनादेश के मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने बंद कर दिए गए हैं और इसके स्थान पर स्थाई निवास प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने इसे उत्तराखंड यों के साथ छलावा बताया।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सुबह में बाहरी प्रदेशों के लोगों की लगातार आबादी बढ़ रही है। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में मुस्लिम आबादी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।सामरिक महत्व के इस जनपद में मुस्लिम आबादी बढ़ना खतरनाक है। इससे लव जिहाद जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन की जन भावनाओं का सम्मान करते हुए उत्तराखंड में मूल निवास प्रमाण पत्र एवं सख्त कानून के लिए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
