उत्तराखंड
बिशन सिंह चुफाल बोले देहरादून में 1 इंच भी जमीन नहीं, नोटिस मेरे नाम नहीं बीजेपी अध्यक्ष को भेजिए
देहरादून : उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी में पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से छठी बार लगातार भाजपा विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने आज एडीएम द्वारा नोटिस का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पास देहरादून जनपद में 1 इंच भी जमीन नहीं है।
दरअसल, रिंग रोड पर चाय बागान की सीलिंग वाली जमीन खरीद मामले में मिले नोटिस के बाद भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल गुस्से में हैं उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नहीं हूँ। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जी है। जनपद देहरादून के अन्तर्गत किसी भी स्थान पर मेरे व परिवारजनों की एक भी इंच भूमि किसी भी भूमि अभिलेखों में दर्ज नहीं है।
अतः भविष्य में उपरोक्त भूमि सम्बन्धित कोई भी सूचना मुझे न देकर कर वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी महेन्द्र भट्ट जी के नाम से सूचना दी जाए। हालांकि एडीएम बरनवाल कार्यालय में मौजूद नहीं थे। लिहाजा, पेशकार ने नोटिस रिसीव किया । इस मामले में अगली डेट 11 जुलाई रखी गयी है। गौरतलब है कि बीते 13 जून को ADM बरनवाल की कोर्ट ने चुफाल समेत 12 लोगों को नोटिस जारी किया था। मामले में बीजेपी के अंदर आपस में आरोप प्रत्यारोप लगने लगे हैं, सीलिंग वाली जमीन को करोड़ों में खरीदने वालों की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
