उत्तराखंड
सभी जिला कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू, अधिकारी कर रहे सघन निरीक्षण
जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी एवं उपजिलाधिकारी गरूड़ जीतेंद्र वर्मा ने शुक्रवार को जिले व तहसील क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में लागू की गई बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली सहित अन्य व्यवस्थाओं की भी गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने विकास भवन स्थित जिला विकास कार्यालय, डीआरडीए, समाज कल्याण, अर्थ एवं संख्या, सहकारिता, मत्स्य, ग्रामीण निर्माण विभाग, डेयरी, रीप परियोजना और पंचायतीराज सहित कई विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज किए जाने की प्रक्रिया की जांच की और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं तथा अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करें। सीडीओ ने कहा कि इस व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालयों में आने वाले नागरिकों से शालीन व्यवहार करें, उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनें एवं उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई बनाए रखने, सभी पंजिकाओं के उचित रखरखाव और कार्य प्रणाली में पारदर्शिता व अनुशासन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
इसी क्रम में, गरूड़ के उपजिलाधिकारी जीतेंद्र वर्मा ने भी जिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए तहसील क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड कार्यालय, पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, कृषि विभाग, सीएचसी बैजनाथ तथा नगर पंचायत गरूड़ आदि कार्यालयों का दौरा किया। उपजिलाधिकारी ने भी सभी कर्मचारियों को बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनें और पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड विधानसभा में हंगामा, माइक फेंका, टेबल पलटाने की कोशिश
मुख्यमंत्री ने बेतालघाट में हुए घटनाक्रमों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला पंचायत देहरादून के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम सिंह पुंडीर के निधन पर शोक व्यक्त किया
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एंथे के 16 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए एंथे 2025 लॉन्च किया
उत्तराखण्ड में जल संरक्षण की ऐतिहासिक पहल-गैरसैंण से शुरू हुआ भूजल पुनर्भरण का नया अध्याय
