उत्तराखंड
Big News: ऋषिकेश एम्स में 24 जनवरी से OPD बंद करने के आदेश जारी, अब ऐसे देखेंगे डॉक्टर…
ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में सख्तियां बढ़ती जा रही है। बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स ऋषिकेश अस्पताल प्रशासन ने जनरल ओपीडी को बंद करने का निर्णय लिया है। 24 जनवरी यानि सोमवार से जनरल ओपीडी अगले आदेश तक बंद रहेगी। अब इमरजेंसी मरीजों को छोड़कर अन्य सभी सामान्य स्तर के मरीज टेलीमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से देखे जाएंगे. अस्पताल प्रशासन की ओर से इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखा गया है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में बढ़ती भीड़भाड़ और संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एम्स प्रशासन ने आम मरीजों को सलाह दी गई है कि वह खुद को भी कोविड संक्रमण से बचाते हुए एम्स की टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाएं। बता दें कि मरीजों को कोई परेशानी न हो इसको देखते हुए मरीजों को एम्स की टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ देने और चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-4278, दूरभाष नंबर 7454989545, 9621539863, 7302895044 जारी किए गए है। जिससे मरीज घर बैठे लाभ ले सकेंगे।
हालांकि अस्पताल में सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भांति 24 घंटे जारी रखी गई हैं। इसके अलावा कैंसर मरीजों और जिन्हें कीमोथेरेपी तथा रेडियोथेरेपी की आवश्यकता होती है, उनके लिए यह दोनों सेवाएं भी सुचारू रहेंगी।एम्स में कार्यरत स्टाफ को भी शत-प्रतिशत कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें