उत्तराखंड
Big News: बर्फ में दबे मिले ITBP के तीन पोर्टरों के शव , परिवार में मचा कोहराम…
उत्तरकाशी: भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लापता तीन पोर्टरों के शव गुरुवार को बरामद कर लिए गए हैं। पोर्टर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) गश्ती दल के साथ सीमा पर गए थे। पोर्टरों के शव आइटीबीपी की नीला पानी चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर सीमा की ओर बर्फ में दबे मिले । आईटीबीपी के तीनों मृतकों पोर्टर्रो के नाम संजय सिंह (24) पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम नाल्ड,पोस्ट ऑफिस गंगोरी उत्तरकाशी, राजेंद्र सिंह (25) पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम (स्युना) सिरोर, पोस्ट ऑफिस नेताला उत्तरकाशी, दिनेश चौहान (23) पुत्र भरत सिंह चौहान निवासी ग्राम/ पोस्ट ऑफिस पाटा उत्तरकाशी है।
आपको बता दें कि भारत-चीन सीमा पर तीन पोर्टरों के लापता होने की सूचना मिली थी। तीनों पोर्टर भारत चीन सीमा पर आईटीबीपी की टीम के साथ लंबी दूरी के गश्त के लिए रवाना हुए थे। जो वापसी के दौरान रास्ता भटक गए। बर्फबारी होने से मंगलवार देरशाम तक भी इन पोर्टरों का कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद आईटीबीपी ने इन पोर्टरों को तलाशने के लिए वायु सेना और राज्य आपदा प्रबंधन से मदद मांगी थी। टीम को ट्रैक पर अत्यधिक बर्फबारी के रेस्क्यू कार्य में दिक्कतो का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद पोर्टरों के शव सेना के जवानों ने बरामद कर लिए है। जिसके बाद आईबीपीपी के जवानों ने तीन पोर्टरों के शवों को लेकर मातली कैंप पहुंची है। एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर के जरिए तीनों शव को कैंप तक लाया गया है। जहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel





