उत्तराखंड
Big Breaking: लंबे समय का इंतजार हुआ खत्म, अभी-अभी उत्तराखंड में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए…
देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार खत्म हो गया है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद शुक्रवार शाम 45 से अधिक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। दिल्ली में पिछले दस दिनों से राज्य के दिग्गज टिकटों पर माथापच्ची कर रहे थे। जिसके बाद पहली सूची जारी की गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में लिस्ट का ऐलान किया गया था।
दरअसल बीजेपी की पहली सूची पर कांग्रेस की नजरें टिकी थीं और अब पार्टी जल्द से जल्द टिकट जारी करना चाहती है। गौरतलब है कि सत्तारूढ़ दल ने गुरुवार को 59 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और अपनी स्थिति साफ कर दी है। हालांकि बीजेपी ने अभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है और बताया जा रहा है कि इन सीटों पर बाद में प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। वहीं बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट को लेकर कई नेता नाराज हैं और कांग्रेस की नजर इन नेताओं पर है। पार्टी इन नेताओं की जनता में पकड़ और उसकी सियासी ताकत का आंकलन कर रही है। लिहाजा माना जा रहा है कि कांग्रेस बीजेपी के बागियों को भी टिकट दे सकती है और कांग्रेस की नजर बीजेपी के असंतुष्टों पर भी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें